Home देश आज बढ़ सकती है मेडल की संख्या, पेरिस पैरालंपिक में 1 सितंबर...

आज बढ़ सकती है मेडल की संख्या, पेरिस पैरालंपिक में 1 सितंबर को भारत का शेड्यूल, किन खिलाड़ियों पर होगी नजर

26

रत ने पिछले दो दिन में पेरिस पैरालंपिक में मेडल हासिल किए और अब रविवार को चौथे दिन भी पदक जीतने की उम्मीद है. भारत ने अब तक 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 5 पदक जीते हैं. खेल के तीसरे दिन रूबीना ने पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. एथलेटिक्स में 29 साल के रवि रोंगाली से आज देश को मेडल की आस है. शॉटपुट में 4.1 फीट का यह एथलीट अपना दम दिखाएगा. पेरिस पैरालंपिक में आज भारत के कार्यक्रम पर एक नजर डाल लीजिए.

निशानेबाजी :

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) — दोपहर 1.00 बजे

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): हर्ष देवराड्डी — दोपहर 3.00 बजे

एथलेटिक्स :

महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू — दोपहर 1.57 बजे

पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (पदक राउंड): रवि रोंगाली — दोपहर 3.12 बजे

पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (पदक राउंड): निषाद कुमार और राम पाल — रात 10.40 बजे

महिलाओं की 200 मीटर टी35 (पदक राउंड): प्रीति पाल — 11.27 बजे

नौकायन :

मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) — 2.00 बजे

तीरंदाजी :

पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) — 7.17 बजे

बैडमिंटन :

पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) — 8.10 बजे

टेबल टेनिस :

महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) — 9.15 बजे

महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) — 12.15 बजे (सोमवार)