Home देश जूनियर इंजीनियर पेपर-2 परीक्षा की तारीख घोषित, देखें एग्जाम पैटर्न

जूनियर इंजीनियर पेपर-2 परीक्षा की तारीख घोषित, देखें एग्जाम पैटर्न

3

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर-2 की तारीख का ऐलान कर दिया है. आयोग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-2 का आयोजन 6 नवंबर 2024 को किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आायोग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है, आयोग ने यह तय किया है कि जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2024 के पेपर-2 का आयोजन 6 नवंबर 2024 को कराया जाएगा.

जूनियर इंजीनियर भर्ती पेपर-3 का पैटर्न

जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-2 में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल स्ट्रीम से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी. परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी.

20 अगस्त को आया था पेपर-1 रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को जारी किया था. पेपर-1 परीक्षा का आयोजन 5 से 7 जून 2024 को हुआ था. जिन उम्मीदवारों ने पेपर-1 परीक्षा पास की है, वे अब पेपर-2 में शामिल होंगे.

1,765 जूनियर इंजीनियर की होगी भर्ती

एसएससी ने शुरुआत में जूनियर इंजीनियर के 968 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन फिर बाद में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाकर 1,765 कर दी गई.