Home देश मनीष सिसोदिया और के. कविता की तरह अरविंद केजरीवाल भी आएंगे जेल...

मनीष सिसोदिया और के. कविता की तरह अरविंद केजरीवाल भी आएंगे जेल से बाहर? जमानत पर SC में सुनवाई आज

2

सुप्रीम कोर्ट में आज करीब 11 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी. ईडी से जुड़े मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की रिहाई का आदेश दिया था. अब सीबीआई के मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके बाद फिर तय होगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं. इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया और के कविता को जमानत मिल चुकी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा है कि शराब नीति मामले में उन्हें उनके सह-आरोपी के बराबर नहीं माना जाना चाहिए. गुरुवार को जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले अपने जवाब में सीबीआई ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो को हिरासत में रहने के दौरान इलाज मुहैया कराया जा सकता है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने तर्क दिया कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने में किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है. एजेंसी ने दावा किया कि वह मामले को राजनीतिक रूप से सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं.