Home देश एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जारी, 3712 पद, 41465 उम्मीदवार पास

एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट जारी, 3712 पद, 41465 उम्मीदवार पास

2

सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) पास करना जरूरी है. हर साल करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स AISSEE देते हैं. सैनिक स्कूल अपनी क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए मशहूर हैं. जो स्टूडेंट्स भविष्य में सेना में नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें सैनिक स्कूल में मिलने वाली ट्रेनिंग से काफी फायदा मिल सकता है.

भारत में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं. इन सभी के ऑपरेशन की जिम्मेदारी सैनिक स्कूल सोसायटी की है. इसकी डिटेल्स sainikschoolsociety.in पर चेक कर सकते हैं. सैनिक स्कूल क्लास 6 में एडमिशन के लिए कैंडिडेट की आयु 10-11 साल और क्लास 9 के लिए 13-14 साल होनी चाहिए. अगर आप क्लास 6 में एडमिशन ले रहे हैं तो 5वीं में पास होना जरूरी है. इसी तरह से सैनिक स्कूल क्लास 9 में एडमिशन के लिए 8वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है.

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 के बीच हुई थी. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की 18 जुलाई को रिलीज की गई थी. कर्मचारी चयन आयोग ने 6 सितंबर 2024 को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

एसएससी सीएचएसएल 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं (SSC CHSL Result 2024 PDF). एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2024 नोटिस के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल टियर 2 और टाइपिंग टेस्ट के लिए 41,465 उम्मीदवारों का चयन किया गया है (SSC CHSL 2024 Vacancy). सरकारी रिजल्ट 2024 एसएससी सीएचएसएल पीडीएफ में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और श्रेणी जैसी डिटेल्स दी गई हैं.

हर साल 20 लाख से ज्यादा युवा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनमें से करीब 13 लाख सरकारी भर्ती परीक्षा देते हैं. जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के पद के लिए परीक्षा दी थी, वह ssc.gov.in से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें दर्ज हर डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें.

LDC/ JSA Cutoff: एलडीसी/जेएसए कटऑफ

वर्ग कटऑफ
जनरल 157.36168
ईडब्ल्यूएस 150.51731
ईएसएम
78.23008
ओबीसी
156.61665
एससी
129.44568
एसटी 139.68408

SSC CHSL Tier 1 Cutoff: डीईओ (सीएजी & डीसीए) कटऑफ

वर्ग कटऑफ
जनरल 176.27042
ईडब्ल्यूएस 176.27042
ईएसएम 176.27042
ओबीसी
133.93856
एससी
166.67647
एसटी 165.07894

 

SSC CHSL 2024 Vacancy: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के जरिए 3712 पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी. एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 2 परीक्षा शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं किया गया है. जो अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर 1 परीक्षा में सफल हो गए हैं, उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2024 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगी.