Home देश पेट्रोल-डीजल किन शहरों में घटे-बढ़े भाव…..अब एक लीटर तेल की कीमत क्या...

पेट्रोल-डीजल किन शहरों में घटे-बढ़े भाव…..अब एक लीटर तेल की कीमत क्या होगी

1

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल के दामों में तेजी बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर 71.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड के दाम का असर पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर असर दिखता है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद भी भारत में ईंधन की कीमतों में ज्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन कुछ राज्यों में कीमतों में उतार-चढ़ाव हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं.

असम, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल महंगा हुआ है. वहीं, गोवा, हिमाचल प्रदेश समेत झारखंड में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में ईंधन के क्या दाम हैं.

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.86 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए रेट

– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.