Home देश टूटते रिश्तों को जोड़ने का काम करता है इमोशनल इंटिमेसी, अगर कपल्स...

टूटते रिश्तों को जोड़ने का काम करता है इमोशनल इंटिमेसी, अगर कपल्स में बढ़े दूरी तो जरूर करें ये काम, वरना…

2
किसी भी रिश्ते को सफल और मजबूत बनाने के लिए इंमोशनल इंटिमेसी होना जरूरी है. यह कपल्‍स के बीच की दूरी और कड़वाहट कम करने में अहम भूमिका निभा सकती है. दरअसल, कई कपल्‍स बिना कुछ कहे इशारों में भी एक-दूसरे की मन की बात समझ लेते हैं. लेकिन, रिश्‍तों के बीच विश्‍वास की कमी कई बार तलाक का कारण भी बन सकता है. हालांकि, कोशिश की जाए तो इमोशनल इंटिमेसी के पुनर्निर्माण के लिए ब‍हुत कुछ किया जा सकता है. अब सवाल है कि आखिर इमोशनल इंटिमेसी है क्‍या? आइए जानते हैं इसके बारे में.

मैरिज डॉट कॉम के अनुसार इमोशनल इंटिमेसी निकटता को संदर्भित करती है, जहां रिश्ते में दोनों साथी आराम, सुरक्षा और प्‍यार महसूस करते हैं. भावनात्‍मक रूप से घनिष्‍ठ संबंध में कम्‍यूनिकेशन और विश्‍वास महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब कपल भावनात्‍मक रूप से कारीब होते हैं तो वे एक-दूसरे के बारे में बेहतर ढंग से जान पाते हैं. एक-दूसरे का दुख दर्द और भावनाओं का सम्‍मान करते हैं.

भावनात्‍मक रूप से जुड़े लोग एक दूसरे के प्रति खुले और संवेदनशील होते हैं. वे बिना किसी हिचकिचाहट के एक-दूसरे को अपना दिल और आत्‍मा दे देते हैं. इसलिए रिश्‍तों को खास बनाने के लिए उनमें प्रेम और खुलापन होना चाहिए. दोनों को लाइफ में फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए क्‍योंकि थोपे गए रिश्‍ते अधिक दिन तक नहीं चलते.

रिश्‍तों में ईमानदारी से ही खुलापन आ सकता है. किसी भी रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि उनके बीच बातचीत होती रहे. रिश्‍तों में ईमानदारी रखेंगे तो एक-दूसरे के प्रति अधिक प्‍यार और करुणा भी भावना जागृत होगी. इमोशनल इंटिमेसी को बढ़ावा देने का एकमात्र तरीका है एक-दूसरे के साथ सच्‍चा होना. यदि साथी के साथ ईमानदार और दयालु संवाद होगा तो मन की बात कहने में आसानी होगी

जो लोग एक-दूसरे को प्‍यार करते हैं वे आसानी से क्षमा भी कर देते हैं. किसी से शादी करना एक आजीवन प्रतिबद्धता है और लोग उसमें न जाने कितनी गलतियां करते हैं. इसलिए अपने पार्टनर की ग‍लतियों को माफ करके रिश्‍तों को मजबूत किया जा सकता है. जो कपल एक-दूसरे की गलतियों को माफ नहीं करते, उनके बीच दूरियां और नाराजगी पैदा हो जाती है.

रिश्‍तों को मजबूत बनाने के लिए इमोशनल इंटिमेसी का होना बेहद जरूरी है. कपल्‍स यदि छोटी-छोटी बातों का ध्‍यान रखें तो कई चीजों को संभाला जा सकता है. इसलिए रिश्तों की मजबूती के लिए इसका होना बेहद जरूरी है.