Home देश कच्चे तेल में और बढ़ी गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखा असर,...

कच्चे तेल में और बढ़ी गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखा असर, गाड़ी की टंकी फुल कराने का अच्छा मौका

6

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार, दिसंबर 2021 के बाद पहली बार ब्रेंट फ्यूचर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया. क्रूड कीमतों में गिरावट के चलते इसका असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर देखने को मिल रहा है. देश के कई प्रमुख शहरों और राज्यों में ईंधन की कीमतों में गिरावट आई है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं, असम, कर्नाटक और केरल में भी पेट्रोल सस्ता हुआ है, जबकि एमपी, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं.

इन शहरों में नए रेट

– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर