Home देश CRPF जीडी कांस्टेबल PST/PET एडमिट कार्ड crpf.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से...

CRPF जीडी कांस्टेबल PST/PET एडमिट कार्ड crpf.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

4

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने आज यानी 11 सितंबर, 2024 को एसएससी जीडी कांस्टेबल PST/PET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी पीएसटी/पीईटी और डीवी/डीएमई के लिए शामिल होने वाले हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल PST/PET का आयोजन 23 सितंबर से किया जाएगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rect.crpf.gov.in/ के जरिए भी एसएससी जीडी कांस्टेबल PST/PET का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीबीई योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी में कांस्टेबल में सीटी (जीडी) ईएएम 2024 के डीवी/डीएमई और आरएमई के बाद पीएसटी/पीईटी प्रोग्राम 23 सितंबर, 2024 से निर्धारित है.

उम्मीदवार जो भी एसएससी जीडी कांस्टेबल PST/PET के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे सभी अपने ई-एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी लानी होगी.

SSC GD Constable Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
CRPF की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां SSC GD Constable PST/PET Admit Card 2024 लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन विवरण दर्ज करें.
एक बार हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

गृह मंत्रालय (MHA) ने इस भर्ती प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) / डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME) / रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME) को एक साथ एक ही बार में आयोजित करने का निर्णय लिया है.