Home देश 12वीं के आधार पर इन कॉलेजों में होंगे सीधे एडमिशन, CUET से...

12वीं के आधार पर इन कॉलेजों में होंगे सीधे एडमिशन, CUET से नहीं भर पाईं 40 प्रतिशत सीटें

4

अगर अभी तक आपने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है, तो यह आपको लिए सुनहरा मौका हो सकता है. असल में कई जगहों पर सीयूईटी परीक्षा (CUET) के बाद भी सीटें खाली रह गईं हैं. यहां पर सिर्फ 12वीं के मॉर्क्‍स के आधार पर एडमिशन दिए जा रहे हैं. ताजा मामला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) का है. यहां से सम्बद्ध कॉलेजों की ग्रेजुएट की लगभग 40 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं. यहां पर इन सीटों पर न तो एडमिशन के लिए आवेदन आए हैं और नहीं सीयूईटी के जरिये उम्‍मीदवार. जिसके बाद अब इन सीटों को भरने के लिए कॉलेजों ने सीधे एडमिशन शुरू कर दिए हैं. इन सीटों पर प्रवेश इंटरमीडिएट में मिले अंकों के आधार पर दिए जा रहे हैं.

किन-किन कॉलेजों में मौके
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबंध कॉलेज सीएमपी डिग्री कॉलेज में स्‍नातक की सीटें खाली रह गई हैं. यहां पर सीयूईटी के माध्‍यम से दाखिले होने थे. उसके बाद भी यहां सीटें खाली हैं. ऐसे में कॉलेज ने सीधे एडमिशन देने का निर्णय लिया है. इसके तहत इस कॉलेज में इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकों के आधार पर सीधा दाखिला दिया जाएगा. इसके लिए सीयूईटी के स्‍कोर की कोई जरूरत नहीं होगी. यहां पर बीएससी बायोलॉजी में दाखिले के लिए काउंसिलिंग भी कराई जाएगी. इसी तरह ईश्‍वर शरण डिग्री कॉलेज में भी बगैर सीयूईटी के एडमिशन दिए जा रहे हैं. यहां पर बीए के अलावा बीएससी गणित, बीएससी बायोलॉजी आदि कोर्सेज में भी बिना सीयूईटी के एडमिशन दिए जा रहे हैं. यही नहीं इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में भी बगैर सीयूईटी के प्रवेश प्रकिया पहले ही शुरू हो चुकी है. यहां पर बीकॉम में एडमिशन के लिए कट ऑफ जारी किया गया है, जिसके तहत सामान्‍य वर्ग का कट ऑफ 100 और ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए कट ऑफ 80 तय किया गया है.