Home देश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल जाएंगे सवाई माधोपुर, रेलवे कवच 4.0 का...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कल जाएंगे सवाई माधोपुर, रेलवे कवच 4.0 का करेंगे ट्रायल, नहीं होगी ट्रेनों में टक्कर

18

रेलवे में कवच सिस्टम को तेजी से लगाने की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसे अलग-अलग ट्रेनों और रेल रूट पर लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान में सवाईमाधोपुर से कोटा के बीच रेलवे ट्रैक अब कवच लैस हो गया है. रेलवे (Indian Railways) ने यहां ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच 4.0 (Kavach 4.0) को स्थापित किया है. इस रूट पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) खुद कवच 4.0 सिस्टम का ट्रायल करेंगे. इसके लिए रेलमंत्री मंगलवार (23 सितंबर) को सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर करेंगे.

क्या है रेलवे का कवच?
बता दें कि कवच स्वदेशी रूप से विकसित ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है. यह उस स्थिति में ट्रेन को रोक देता है, जब उसी लाइन पर दूसरी ट्रेन के होने की जानकारी मिलेगी. इससे रेड सिग्नल को नजरअंदाज करने जैसी घटनाएं नहीं होंगी. इसी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन हादसों को रोकने के लिए प्रमुख रूट पर कवच का अपग्रेड वर्जन 4.0 लगाने का फैसला किया है. नए वर्जन को रिसर्च डिजाइन एंड स्‍टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) ने हाल में अप्रूवल दिया है.

जंगल, रेत, पहाड़ सब पर काम करता है कवच सिस्टम
कवच 4.0 हर भौगोलिक स्थिति पर काम करने में सक्षम है. यह जंगल, रेत, पहाड़ जैसी सभी स्थितियों में काम कर सकता है.