Home क्रिकेट 74 साल में पहली बार हुआ ऐसा…13 पारी 1000 रन, लेफ्टी बल्लेबाज...

74 साल में पहली बार हुआ ऐसा…13 पारी 1000 रन, लेफ्टी बल्लेबाज ने लगाया रनों का अंबार, यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटा

31

कामिंडु मेंडिस ने भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. श्रीलंकाई टीम इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा ऑलराउंडर मेंडिस ने नाबाद 182 रन की पारी खेली. कामिंडु ने इस दौरान टेस्ट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट स्टक्लिफ और विंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है जिन्होंने एक समान 12-12 टेस्ट पारियों में 1000 के आंकड़े पर पहुंचे थे. इसके बाद डॉन ब्रैडमैन और कामिंडु का नाम आता है जिन्होंने 13 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

25 वर्षीय कामिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने 250 गेंदों पर नाबाद 182 रन बनाए जिसमें 16 चौके और और चार छक्के जड़े. मेंडिस ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 107 रन की साझेदारी की जबकि धनंजय डीसिल्वा के साथ उन्होंने 74 रन जोड़े. इसके बाद कामिंडु ने कुशल मेंडिस के साथ मिलकर नाबाद 200 रन जोड़े. यशस्वी जायसवाल ने 16 पारियों में 1000 रन बनाए थे. साल 1950 के बाद यह किसी बल्लेबाज का सबसे तेज 1000 टेस्ट रन है. 74 साल बाद कोई बल्लेबाज टेस्ट में इतनी कम पारियों में एक हजार का आंकड़ा छूने में सफल रहा.

कामिंडु मेंडिस ने जड़ा 5वां टेस्ट शतक
कामिंडु मेंडिस ने 13 पारियों में अपना पांचवा शतक जड़ा. टेस्ट डेब्यू के बाद से वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले वह डेब्यू के बाद से लगातार 8 टेस्ट में फिफ्टी प्लस स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 147 साल के टेस्ट इतिहास में मेंडिस से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था. उन्होंने 147 गेंदों पर लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा. मेंडिस डेब्यू के बाद से सबसे तेज 5 शतक जड़ने वालों में ज्वॉइंट रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

कामिंडु मेंडिस ने पाकिस्तानी बैटर का रिकॉर्ड तोड़ा
कामिंडु मेंडिस ने पाकिस्तान के फवाद आलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिनके नाम 22 पारियों में पांच शतक जड़ने का एशियाई रिकॉर्ड था. श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने 38 टेस्ट पारियों में पांच सेंचुरी जड़ी थी. मेंडिस ने जो रूट को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 4 टेस्ट शतक जड़े हैं. श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में पहली पारी 5 विकेट पर 602 रन पर घोषित की. कुशल मेंडिस ने नाबाद 106 रन बनाए वहीं मैथ्यूज 88 रन बनाकर पवेलियन लौटे. डी सिल्वा ने 44 रन बनाए.