Home मनी बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, यह है तरीका

बिना इंटरनेट भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, यह है तरीका

5

देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है. किराना वाले से लेकर सब्जी वालों को लोग यूपीआई के जरिए पैसे देते हैं. अब दुनिया के कई देशों में भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल हो रहा है. क्या आप जानते हैं कि बटन वाले फोन/फीचर फोन से भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं? आइए जानते हैं कि ये कैसे कर सकते हैं?

एनपीसीआई के मुताबिक, फीचर फोन यूजर्स आईवीआर नंबर के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. इसके लिए आपको आईवीआर नंबर (080-45163666, 08045163581 और 6366200200) पर कॉल करना होगा और अपना यूपीआई आईडी वेरीफाई करवानी होगी. अब आपको कॉल पर दी गई निर्देशों को फॉलो करने के बाद अपनी पेमेंट करनी होगी.

बिना इंटरनेट के USSD से भी हो सकता है UPI पेमेंट, बस याद रखें *99#
UPI 123Pay के अलावा बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का एक और तरीका है. आपको USSD सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने GSM स्मार्टफोन पर ‘*99#’ मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि सभी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर इस सर्विस को सपोर्ट नहीं करते.

क्या है यूपीआई
डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.