Home देश लापरवाही! भगवान भरोसे निकल गई ट्रेन, टूटी पटरी से गुजरी केरला एक्‍सप्रेस,...

लापरवाही! भगवान भरोसे निकल गई ट्रेन, टूटी पटरी से गुजरी केरला एक्‍सप्रेस, यात्रियों ने काटा हंगामा

2

से भारतीय रेलवे पर ग्रहण छाया हुआ है. लगातार हादसों की खबरों और ट्रेन पलटाने या नुकसान पहुंचाने की कोशिशों के बीच अब लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. झांसी के ललितपुर-दैलवारा में केरला एक्‍सप्रेस के 3 कोच टूटी पटरी से गुजर गए. किस्‍मत अच्‍छी रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन रुकने के बाद गुस्‍साए यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा.

दरअसल, ललितपुर में ट्रेन की पटरी का मरम्‍मत कार्य चल रहा है. इस कारण पटरियों का कुछ हिस्‍सा टूटा भी था. इसी समय केरला एक्‍सप्रेस वहां से गुजरी और ट्रेन की पटरियां खराब होने के बावजूद ट्रेन के ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं दी गई. गनीमत रही कि ट्रेन बेपटरी नहीं हुई, वरना बड़ा हासदा हो सकता था. ड्राइवर ने जब तक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, उसके 3 कोच टूटी पटरी से गुजर चुके थे. बाद में झांसी रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा.