Home देश मानसून खत्म और सीमेंट के दाम चढ़े, हर बैग पर इतने बढ़...

मानसून खत्म और सीमेंट के दाम चढ़े, हर बैग पर इतने बढ़ गए भाव, जानकर लगेगा झटका

6

देश में मानसून सीजन खत्म हो रहा है और लगभग सारे क्षेत्रों से मानसूनी बादल विदा ले चुके हैं. इसका सीधा असर अब निर्माण गतिविधियों पर देखा जा रहा है और देश में कंस्ट्रक्शन के काम फिर से तेजी पकड़ रहे हैं. ऐसे में सीमेंट की मांग में भी अच्छी बढ़त देखी जा रही है और इसी के साथ सीमेंट की कीमतों में भी इजाफा हो गया है.

कितने बढ़े सीमेंट के दाम- घर-मकान-दुकान बनाना होगा महंगा
सीमेंट के दाम में इस बार 10 रुपये से लेकर 30 रुपये प्रति बैग का इजाफा हुआ है. ये बढ़ोतरी 50 किलोग्राम वाले सीमेंट बैग पर हुई है और इसके साथ ही घर बनाने की लागत में इजाफा होता दिख रहा है. घर बनाने के लिए सीमेंट सबसे बड़े कंपोनेंट में से एक है. सीमेंट के दाम बढ़ने से घर बनाने की लागत में इजाफा होने के हालात हर साल देखे जाते हैं.

देश के 3 राज्यों में आज से सीमेंट महंगा
हिमाचल प्रदेश में पहले ही सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी देखी जा चुकी है. इसके अलावा आज देश के 3 बड़े राज्यों में सीमेंट के बढ़े हुए दाम लागू हो चुके हैं.

इस साल पहले नहीं बढ़े सीमेंट के दाम
इस साल देश में लोकसभा चुनाव हुए और आचार संहिता लागू रहने की वजह से देश में निर्माण गतिविधयां कुछ महीनों के लिए बंद रही हैं. जिसके चलते देश में निर्माण गतिविधियां तेजी से नहीं हो पाईं और सीमेंट की मांग में कमी देखी गई. इसका असर सीमेंट के रेट पर आया और साल की पहली छमाही में सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी का झटका आम जनता को नहीं लगा.

लगभग सारे सीमेंट स्टॉक्स आज गिरावट पर
आज शेयर बाजार की गिरावट में सारी सीमेंट कंपनियां भी चपेट में आ गईं और इसमें सबसे ज्यादा अंबुजा सीमेंट में 2.18 फीसदी की भारी गिरावट रही. 2.07 फीसदी की गिरावट एसीसी में रही है. इसके अलावा भी कई सीमेंट कंपनियों पर शेयर बाजार की गिरावट का असर देखा जा रहा है और केवल 4 सीमेंट कंपनियां हैं जो आज टूटी नहीं हैं. इनके नाम इंडिया सीमेंट्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट्स, सागर सीमेंट्स और उदयपुर सीमेंट्स हैं.