Home देश-विदेश एस जयशंकर पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर…..SCO की मेन मीटिंग आज

एस जयशंकर पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर…..SCO की मेन मीटिंग आज

18

विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर हैं. वह मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे थे. बुधवार को आज मुख्य सम्मेलन होगा. इससे पहले मंगलवार रात में जयशंकर रात्रि भोज में शामिल हुए. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अपने आवास पर रात्रि भोज का आयोजन किया था. इसमें सम्मेलन में भाग लेने आए सभी देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान जयशंकर और शहबाज शरीफ की संक्षिप्त मुलाकात हुई. दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और संक्षिप्त बातचीत की.

हालांकि भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जयशंकर केवल और केवल एससीओ सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान गए हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी. जयशंकर से पहले 2015 दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था. उस वक्त जयशंकर विदेश सचिव थे और सुषमा के साथ पाकिस्तान आए थे. बीते करीब नौ सालों में किसी भारतीय विदेश मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा है. पाकिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच एससीओ बैठक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले मंगलवार को जयशंकर का विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3.30 बजे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित नूर खान हवाई अड्डे पर उतरा और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.