Home देश-विदेश जारी है नेतन्याहू का बदला… लेबनान में रात भर होती रही बमों...

जारी है नेतन्याहू का बदला… लेबनान में रात भर होती रही बमों की बारिश, हर तरफ मौत का तांडव

6

इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और फिलिस्तीन से हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इस स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मध्य पूर्व की स्थिति पर एक बैठक आयोजित की. फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख ने कहा है कि उनके संगठन पर प्रतिबंध लगाने के इजरायली संसद के फैसले से फिलिस्तीनियों की पीड़ा बढ़ गई है और यह “सामूहिक सजा से कम नहीं है”.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी लेबनान के बालबेक में कई इलाकों में इजरायली हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं. युद्धग्रस्त क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी गाजा में इजरायल की 25 दिनों की घेराबंदी और सैन्य हमले में 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.

गाजा में, 7 अक्टूबर, 2023 से इजरायली हमलों में कम से कम 43,020 लोग मारे गए हैं और 101,110 घायल हुए हैं. हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में अनुमानित 1,139 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया. गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 2,710 लोग मारे गए हैं, जिनमें कम से कम 127 बच्चे शामिल हैं और 12,592 घायल हुए हैं.