Home देश-विदेश इस देश में अब नहीं बिकेगा Google Pixel, जानिए क्यों लगाया गया...

इस देश में अब नहीं बिकेगा Google Pixel, जानिए क्यों लगाया गया प्रतिबंध

1

इंडोनेशिया ने अपने स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए Google Pixel स्मार्टफोन की बिक्री पर बैन लगा दिया है. इंडोनेशियाई उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, यह प्रतिबंध तब तक रहेगा जब तक Google Pixel फोन इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स में 40% घरेलू सामग्री की अनिवार्यता को पूरा नहीं करते. सरकार ने यह कदम अपने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करने के लिए उठाया है.

इंडोनेशिया सरकार ने देश में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स में 40% स्थानीय सामग्री का नियम लागू किया है, जिसे TKDN  सर्टिफिकेशन के रूप में जाना जाता है. इसका उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देना और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को देश में निवेश के लिए प्रेरित करना है. इंडोनेशियाई उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता फेब्री हेंड्री एंटोनी अरिफ ने कहा, “यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि सभी अंतरराष्ट्रीय निवेशक समान नियमों का पालन करें, ताकि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिले और देश के उपभोक्ताओं को उचित विकल्प मिलें.”

विदेशी स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए सख्त नियम
इंडोनेशिया की सरकार का रुख काफी सख्त है और उन्होंने चेतावनी दी है कि जो ब्रांड इस स्थानीय सामग्री नियम का पालन नहीं करेंगे, उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसके तहत यूजर्स अब Google Pixel स्मार्टफोन विदेश से तो खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें टैक्स का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, अधिकारियों ने कहा है कि अवैध रूप से देश में लाए गए Pixel फोन्स को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

यह पहली बार नहीं है जब इंडोनेशिया ने बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स पर प्रतिबंध लगाया है. कुछ समय पहले Apple के iPhone 16 पर भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया गया था. इंडोनेशियाई सरकार का कहना है कि Apple ने स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और निवेश का वादा किया था, लेकिन कंपनी ने सरकार की उम्मीदों के अनुसार निवेश नहीं किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने इंडोनेशिया में लगभग 1.48 ट्रिलियन रुपये का निवेश किया है, जबकि सरकार की उम्मीदें 1.71 ट्रिलियन रुपये के निवेश की थीं. इसी कमी के चलते iPhone 16 को भी TKDN सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया और अब वह इंडोनेशिया के बाजार में आधिकारिक तौर पर नहीं बेचा जा सकता.

इंडोनेशिया का रुख और अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियां
इंडोनेशिया का यह सख्त रवैया अन्य तकनीकी और स्मार्टफोन कंपनियों को भी स्थानीय सामग्री नियम का पालन करने के लिए प्रेरित कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस नियम से स्थानीय कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग में अवसर मिल सकते हैं, जिससे नई नौकरियों का सृजन होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. कई देशों में इसी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं ताकि विदेशी कंपनियां अपने उत्पादन का एक हिस्सा स्थानीय स्तर पर करें और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दें.