Home देश झोलाछाप डॉक्टर का घिनौना कारनामा! यूट्यूब देख गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन,...

झोलाछाप डॉक्टर का घिनौना कारनामा! यूट्यूब देख गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, मरीज को मरता छोड़ हुआ फरार

249

हिंदी में एक कहावत प्रचलित है- “नीम हकिम खतरे ए जान”, यह कहावत आए दिन बिहार से लगातार सामने आती रहती है, जो कहीं ना कहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने एक क्लीनिक खोलकर गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराने की जिम्मेदारी लेता है. फिर गरीब परिवार की महिलाएं झांसे में आकर यहां भर्ती हो जाती हैं. इसके बाद मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन शुरू किया जाता है और फिर 24 घंटे बाद महिला की मौत हो जाती है. पूरा मामला बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड का है.

यूट्यूब देखकर ऑपरेशन, महिला की मौत 
बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय के पास राजनंदनी क्लिनिक नामक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा खोले गए अस्पताल में जिले के कई डॉक्टर के फोटो लगाकर यह दावा किया गया कि यह रजिस्टर्ड हॉस्पिटल है. इसे देखकर चेरिया बरियारपुर प्रखंड के अर्जुनटोल गांव के 30 वर्षीय अमृता कुमारी को उसके परिजनों ने भर्ती कराया. 2 नवंबर को भर्ती हुए अमृता की मौत 5 नवंबर शाम मौत हो गई. मरीज के साथ रह रही उसकी बहन काजल कुमारी ने बताया कि डॉ. मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन कर रहे थे. पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन कर रहे थे और इस दौरान आज जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वो मौत के करीब पहुंच गई, तो डॉक्टर बाइक लेकर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है.

जिले में सबसे ज्यादा फर्जी अस्पताल
आपको बता दें कि यह घटना खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय, थाना और प्रखंड अस्पताल के सामने घटित हुई है. खोदवांदपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से कई फर्जी अस्पताल संचालित हैं. इसमें से अधिकतर अस्पतालों का संबंध स्थानीय पीएससी के डॉक्टर से जुड़ा है. इस मामले में खोदवांदपुर PHC प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन पता चला कि वो अपने अस्पताल में ड्यूटी करने तो न के बराबर ही आते हैं.