Home देश-विदेश ट्रंप की जीत के बाद भारतीय बाजार गदगद, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा-निफ्टी...

ट्रंप की जीत के बाद भारतीय बाजार गदगद, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा-निफ्टी 24500 के करीब बंद

4

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ अमेरिकी बाजार में फ्यूचर्स गुलजार दिख रहे हैं. घरेलू शेयर बाजारों में आज आईटी और बैंक शेयरों की जबरदस्त खरीदारी के दम पर शानदार संकेत रहे हैं. शेयर बाजार के लिए लगातार दो दिन काफी अच्छे साबित हुए हैं और इसमें सेंसेक्स 900 अंक उछलकर बंद हुआ है. भारतीय बाजार की जोरदार खरीदारी से निफ्टी दो दिनों में करीब 600 अंक चढ़ गया है जो जबरदस्त रिकवरी का सपोर्ट दे रहा है.

कैसी रही भारतीय बाजार की क्लोजिंग 

बीएसई का सेंसेक्स 901.50 अंकों या 1.13 फीसदी की ऊंचाई के साथ 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसमें से एनएसई का निफ्टी 270.75 अंकों या 1.12 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 24,484.05 पर बंद हुआ है. निफ्टी में 2118 शेयरों में भारी तेजी देखी गयी और अडानी एंटरप्राइजेज 4.5 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. शेयर बाजार में 503 शेयरों में गिरावट रही और इसमें से एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा गया है. इसमें केवल 4 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस 4.21 फीसदी, इंफोसिस 4.02 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.85 फीसदी, एचसीएल टेक 3.71 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, सन फर्मा, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

NSE के शेयरों में कैसी रही क्लोजिंग

एनएसई निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ और 9 शेयरों में गिरावट रही है. चढ़ने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL), अडानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन रहा शानदार

बीएसई का मार्केट कैप देखें तो 452.61 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और इसमें 4063 शेयरों के ट्रेड में से 2999 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. 969 शेयरों में कमजोरी देखी गई और 95 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार बंद हुआ है.