Home देश 139 दिनों बाद कुंभ में मार्गी होंगे शनि, इन 7 राशिवालों का...

139 दिनों बाद कुंभ में मार्गी होंगे शनि, इन 7 राशिवालों का जागेगा सोया भाग्य, धन, नौकरी, यश सब देंगे कर्मफलदाता

1

कर्मफलदाता के नाम से प्रसिद्ध शनि देव 15 नवंबर को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं. शनि महाराज 139 दिनों तक वक्री यानी उल्टी चाल से चलने के बाद मार्गी हो रहे हैं. वे 30 जून को कुंभ में वक्री हुए थे. ज्योतिष मतों के अनुसार, ग्रह जब अपनी मूल त्रिकोण राशि में मार्गी होते हैं तो शुभ फल देते हैं. कुंभ में शनि के मार्गी होने से 7 राशि के लोगों का सोया हुआ भाग्य जाग सकता है. उनको यश, धन, नौकरी, उत्तम सेहत की प्राप्ति होने की उम्मीद है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि शनि के मार्गी होने से किन 7 राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं? उन पर कौन से शुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.

कुंभ में शनि मार्गी 2024: ये 7 राशिवाले होंगे मालामाल!

मेष: शनि के मार्गी होने से मेष राशि के लोगों के सुनहरे दिन आने वाले हैं. आपको बिजनेस और करियर में शानदार सफलता मिलने क उम्मीद है. व्यापारी वर्ग को मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, वहीं नौकरीपेशा लोगों का प्रभाव और यश बढ़ेगा. आपको कोई उपलब्धि भी मिल सकती है. आपको लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. आप पर किस्मत मेहरबान रहेगी. नए प्लान बिजनेस में सफलता प्रदान करेंगे.

वृषभ: शनि के मार्गी होने से वृषभ राशि के जातकों को पुरानी ​बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. आप सेहतमंद हो सकते हैं. करियर की दृष्टि से भी शनि का मार्गी होना आपके लिए शुभ साबित होगा. 15 नवंबर के बाद से आपको करियर में उन्नति के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपको एक नई दिशा देंगे. बिजनेस के लिए भी यह सुनहरा समय साबित हो सकता है. धन लाभ से आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

मिथुन: शनि के शुभ प्रभाव के कारण आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी होगी. इसके दम पर आप बड़ी सी बड़ी चुनौती पर सफलता हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं. आपके विरोधी और शत्रु साजिश करेंगे, लेकिन आपके आगे उनकी एक न चलेगी. आप उन पर हावी रहेंगे. इस दौरान आपकी सेहत ठीक रहेगी. आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

कर्क: श​नि मार्गी होने से कर्क राशि के लोगों को बिजनेस में कामयाबी​ मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है, जिससे अचानक से बड़ा धन लाभ होगा. आपको बिजेनस में तरक्की होती दिखेगी. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और आपको सबका सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग शनि से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है.

कन्या: शनि महाराज की कृपा से कन्या राशि के लोगों को धन लाभ होगा. वाद विवाद या केस के मामले में सफलता मिल सकती है. विदेशी व्यापार करने वाले लोगों के लिए सुनहरा समय है, उनको बड़ा आर्डर मिल सकता है. आपका बैंक लोन चुकता हो सकता है. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. इससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. अचानक धन लाभ का योग बन रहा है.

वृश्चिक: शनि देव के अशीर्वाद से वृश्चिक राशि वालों को उनकी मेहनत का फल प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों को बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. आपके प्रभाव में बढ़ोत्तरी हो सकती है. वृश्चिक वालों के धन की कमी दूर होगी. शनि कृपा से बैंक बैलेंस अच्छा रहेगा. परिवार के कलह क्लेश से मुक्ति मिलेगी. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी. इस दौरान आपकी सेहत भी ठीक रह सकती है.

कुंभ: आपकी राशि में ही शनि देव मार्गी होंगे, इससे आपकी राशि के लोगों को कई क्षेत्रों में लाभ होने की उम्मीद है. 15 नवंबर से आपकी किस्मत चमक सकती है. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनके लिए गोल्डन टाइम आ रहा है, वे अच्छा धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान आपका रुतबा बढ़ सकता है. आपके साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. नई नौकरी मिल सकती है.