Home देश अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस का नाम क्‍या ल‍िया… महाराष्‍ट्र में सियासी...

अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस का नाम क्‍या ल‍िया… महाराष्‍ट्र में सियासी भूचाल आ गया, टेंशन में अजित पवार

1

महायुति में महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस लेकर चर्चाएं छिड़ गई हैं. महायुति सरकार आई तो क्या एकनाथ शिंदे फिर बनेंगे मुख्यमंत्री? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की एक रैली में मुख्यमंत्री पद को लेकर संकेत दिया है. इस मुद्दे पर बहस जारी है. अमित शाह ने जैसे ही फडणवीस का नाम लिया, महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मच गई. दरअसल, अमित शाह ने कहा है कि महायुति को जिताओ, फडनवीस को जिताओ. महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस गठबंधन का नाम है महायुति.

महायुति की सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस है. मगर गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संकेत दे दिया. उनके बयान के जो मायने निकल कर सामने आए हैं, उससे साफ लग रहा है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अमित शाह ने सांगली जिले के शिराला में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘डेढ़ महीने पहले मैंने महाराष्ट्र का दौरा किया. कोकण हो, विदर्भ हो या मुंबई… हर जगह लोग चाहते हैं कि महायुति की सरकार लाना है और फडणवीस को विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि महायुति को जिताएं, देवेन्द्र फडणवीस को विजयी बनाएं.

अब अमित शाह के संकेत पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की टेंशन बढ़ गई होगी. यही वजह है कि उन्होंने इस पर बहुत सधी प्रतिक्रिया दी है. अजित पवार ने कहा कि अमित शाह एक सीनियर नेता हैं. उस नाते उनका कहना कि फडणवीस कल के मुख्यमंत्री बनेंगे, ये उनका अधिकार है. कल चुनाव के बाद सभी लोग एक साथ बैठेंगे और फिर मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे. इसलिए किसी के लिए भी बुरा क्या मानना.

वहीं, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि सीएम पद पर किसी एक पार्टी को फैसला नहीं लेना है. सब मिलकर इस पर फैसला लेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. उन्होंने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे को भी जुमला बताया. अजित पवार और उनकी पार्टी भाजपा से सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे पर अलग स्टैंड रख रही है.