Home देश हार के गुनहगार: 3 कारण… जिसकी वजह से टीम इंडिया को मिली...

हार के गुनहगार: 3 कारण… जिसकी वजह से टीम इंडिया को मिली हार, पलट गई जीती बाजी

1

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दमदार जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा. रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया मेजबान टीम से हार गई. कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मैच के दौरान जो गलतियां हुई उसकी वजह से भारत जीत के करीब पहुंचकर भी हार गया. अगर उन्होंने ये गलती नहीं की होती तो शायद मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत दूसरे टी20 मुकाबले में खस्ता हाल बल्लेबाजी की वजह से महज 124 रन ही बना पाया. वरुण चक्रवर्ती ने टॉप क्लास गेंदबाजी कर 5 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया लेकिन आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने आकर मामला पलट दिया. 47 रन की नाबाद पारी खेल उन्होंने साउथ अफ्रीका को 19वें ओवर में जीत दिला सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाई. इस मैच में भारत के हार के कारण पर नजर डाले तो 3 बड़े नाम सामने आएंगे.

बल्लेबाजी क्रम नाकाम
भारतीय टीम दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 124 रन ही बना पाई. बल्लेबाजी क्रम का फ्लॉप होना इस मैच में हार की सबसे बड़ी वजह रही. पहले मैच में 200 से उपर का स्कोर करने वाली टीम के टॉप 6 बैटर 87 रन बनाकर वापस लौट चुके थे. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट होकर वापस लौट गए. टॉप 3 बैटर तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए.

हार्दिक की धीमी पारी पर सवाल
भारतीय टीम के लिए दूसरे टी20 में एक ही बैटर ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उनकी ही आलोचना करनी पड़ रही है. हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. आखिर के ओवर्स में उनके पास बड़े हिट लगाने का मौका था लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे. पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने चार लगातार बॉल डॉट खेला. इन चार बॉल पर उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश ना करके सिंगल और डबल लेने पर फोकस किया होता तो शायद भारत साउथ अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य दे पाता.

अक्षर से नहीं कराई ज्यादा गेंदबाजी
भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में स्पिनर्स ने मैच का रुख मोड़ दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर के कोटे में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं रवि बिश्नोई ने भी 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसी पिच पर जहां स्पिनर को मदद मिल रही थी अक्षर पटेल को सिर्फ 1 ओवर दिया. वो भी तब जब उन्होंने सिर्फ 2 रन ही दिए थे.