Home देश गुडबाय Vistara… आखिरी फ्लाइट आज, क्रू मेंबर से लेकर पैसेंजर्स तक हुए...

गुडबाय Vistara… आखिरी फ्लाइट आज, क्रू मेंबर से लेकर पैसेंजर्स तक हुए इमोशनल

5

टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा का एअर इंडिया में मर्जर होने जा रहा है. करीब 10 साल पुरानी एयरलाइन विस्तारा अब आसमान को अलविदा कहने जा रही है. यह एयरलाइन सोमवार देर रात एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अपनी आखिरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी. वहीं सोमवार को विस्तारा के क्रू मेंबर ने अनाउंसमेंट के दौरान ‘कल हो ना हो’ गाना बजाया. इसके अलवा विस्तारा से सफर करने वाले यात्रियों ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमोशनल बातें शेयर की हैं.

विस्तारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. अब सभी नवीनतम जानकारी के लिए एयर इंडिया को ‘फॉलो’ करें.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “फेयरवेल, विस्तारा. पहली यात्रा से लेकर आखिरी तक, हर बार जब भी उन आइकॉनिक कलर्स की झलक मिलती थी, तो एक खास अनुभव का इंतजार रहता था. विस्तारा वास्तव में एक ऐसी एयरलाइन का उदाहरण है, जिसने हाई स्टैंडर्ड को स्थापित किया है, जिनके बारे में कई यूरोपीय एयरलाइंस केवल सपना देख सकती हैं.”

एअर इंडिया विस्तारा बन जाए…=
एक यूजर ने लिखा, ”धन्यवाद @airvistara आपकी सेवाओं के लिए. निश्चित रूप से दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरलाइंस में से एक है. कल जब आप एअर इंडिया के साथ मर्जर करेंगे, तो यह सुनिश्चित करें कि एअर इंडिया विस्तारा बन जाए, न कि इसके विपरीत.”