Home छत्तीसगढ़ PM Modi ने ग्रामीण क्षेत्रों को दी 6600 करोड़ रुपए की सौगात,...

PM Modi ने ग्रामीण क्षेत्रों को दी 6600 करोड़ रुपए की सौगात, कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया लोकार्पण

1

रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, जनजातीय समाज का इतिहास बहुत समृद्ध और गौरवशाली है।

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के मान, सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है। अटलजी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए पृथक से मंत्रालय बनाया और इस समुदाय के विकास को एक नई दिशा दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपए और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है, जिसके चलते जनजातीय इलाकों में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातियों की बेहतरी के काम हो रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, राज्यसभा सांसद अरूण सिंह, विधायकगण सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को न सिर्फ सुना, बल्कि वर्चुअल रूप से उसका हिस्सा भी बना।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर देश के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं विस्तार वाली 6600 करोड़ की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।