Home देश शिक्षा विभाग में 2000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, सृजित किए...

शिक्षा विभाग में 2000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, सृजित किए गए नए पद, जानें यहां तमाम डिटेल

17

शिक्षा विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को जानकारी दी है कि कुल 24 में से 23 प्रस्ताव पास किए गए. उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग में 2000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी.

71 महाविद्यालय बनेंगे राजकीय कॉलेज
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के 71 महाविद्यालयों को राजकीय कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा. इस निर्णय के तहत बड़े पैमाने पर नई भर्तियां होंगी.

नए पद सृजित किए जाएंगे
प्राचार्य- 71 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 1136 पद
तृतीय श्रेणी कर्मचारी- 639 पद
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- 710

बिजनौर में खुलेगी नई निजी विश्वविद्यालय
बिजनौर में एक और निजी विश्वविद्यालय के रूप में विवेक यूनिवर्सिटी की स्थापना को मंजूरी दी गई है. यह शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार के इन फैसलों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर बेहतर होगा. नए कॉलेज और विश्वविद्यालयों के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.