Home छत्तीसगढ़ सोने की कीमत में उछाल जारी, चांदी 93 हजार के पार, यहां...

सोने की कीमत में उछाल जारी, चांदी 93 हजार के पार, यहां जानें रायपुर में 24 कैरेट गोल्ड का रेट

22

सोना और चांदी एक बार फिर से भाव खाने लगे हैं. एक सप्ताह में सोने की कीमत में जहां 3700 रुपए का इजाफा हुआ है, वहीं चांदी की कीमत भी तीन हजार रुपए बढ़ी है. इसके पहले सोने और चांदी की कीमत ने इस बार दीपावली से पहले कीमत का रिकॉर्ड बनाया और इसके बाद कीमत ने कम होने का ऐसा गोता लगाया है कि पखवाड़े भर में सोना 5700 रुपए और चांदी की कीमत 11 हजार रुपए कम हो गई थी. ऐसा होने के बाद प्रदेशभर के सराफा बाजार में जहां निवेशक टूट पड़े, वहीं शादियों का सीजन होने के कारण शादियों के लिए भी जमकर खरीदारी हो रही है. जिनके यहां अगले साल शादी है, वो भी कम कीमत के कारण सोने और चांदी के जेवर ले रहे हैं.

कीमत वापस बढ़ने के बाद भी बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. शादियों का सीजन होने के कारण ग्राहक आ रहे हैं. सोने की कीमत ने इस साल लगातार रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. इस साल के प्रारंभ में सोने की कीमत 65 हजार रुपए थी. इसके बाद कीमत लगातार कम ज्यादा होती रही. इस बार संभावना पहले से ही थी कि धनतेरस पर सोना 80 हजारी हो जाएगा, लेकिन यह जरूर किसी ने नहीं सोचा था कि कीमत 80 हजार के पार होकर 82 हजार तक जा सकती है. धनतेरस के दिन तो नहीं, लेकिन धनतेरस के बाद दूसरे दिन सोना 82 हजार के भी पार होकर 82200 हो गया. इसके पहले चांदी की कीमत एक लाख के पार जाकर एक लाख एक हजार पांच सौ रुपए हो गई थी.

कीमत बढ़ने के बाद भी खरीदारी
राजधानी रायपुर के सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील भंसाली के मुताबिक सोने और चांदी की कीमत कम ज्यादा होने के बाद भी बाजार में बूम बना हुआ है. प्रदेश में रोज 50 करोड़ का कारोबार होता है. इसमें से करीब 25 करोड़ का कारोबार निवेशकों का होता है जो सोने और चांदी में निवेश करते हैं. बाकी का कारोबार जेवरों का होता है. अब रोज इससे ज्यादा का कारोबार हो रहा है. शादियों का सीजन होने के कारण बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. कीमत बढ़ने के बाद भी बाजार में इसका असर नहीं है.

सोने-चांदी के भाव
सोने और चांदी की कीमत दीपावली के पहले रिकॉर्ड बनाने के बाद इस माह नवंबर में लगातार कम हुई. एक सप्ताह पहले शुक्रवार को बाजार बंद होने के एक दिन पहले राजधानी रायपुर में 24 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत जीएसटी के साथ 76500 रुपए थी. यानी रिकॉर्ड कीमत 82200 से कीमत 5700 रुपए कम हो गई थी. इसी तरह से चांदी की कीमत 90500 रुपए हो गई. यानी चांदी की कीमत में 11 हजार की कमी आई थी. इस सप्ताह जब सोमवार को बाजार खुला तो कीमत वापस बढ़ने लगी और अब एक सप्ताह बाद ठीक शुक्रवार को सोना जहां 80 हजार पार होकर 80200 रुपए हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 93500 हो गई है.