Home देश ना फडणवीस ना अज‍ित पवार, महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा वोटों से जीते...

ना फडणवीस ना अज‍ित पवार, महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा वोटों से जीते ये नेता, कुछ के नाम शायद ही जानते होंगे आप

25

महाराष्‍ट्र में महायुत‍ि की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. महायुत‍ि के ज्‍यादात नेता बड़े मार्जिन से चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं. लेकिन हम आपको 10 उन नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िन्‍होंने सबसे ज्‍यादा मतों से जीत दर्ज की है. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि सभी नेता एक लाख से ज्‍यादा मार्जिन से जीते हैं. लेकिन इनमें ना तो बीजेपी के टॉप लीडर देवेंद्र फडणवीस का नाम है और ना ही एनसीपी प्रमुख अज‍ित पवार का. कई नाम तो ऐसे हैं, ज‍िनके बारे में आपको पता तक नहीं होगा.

महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा वोट से जीतने वाले नेता

कैंड‍िडेट जीत का अंतर विधानसभा सीट जीतने वाली पार्टी हारने वाले उम्‍मीदवार हारने वाली पार्टी
काशीराम वेचन पावरा 145944 श‍िरपुर बीजेपी डॉ. ज‍ितेंद्र युवराज ठाकुर निर्दलीय
धनंजय मुंडे 139513 पर्ली सीट एनसीपी अज‍ित पवार गुट राजेसाहब श्रीकिशन देशमुख एनसीपी शरद पवार गुट
आशुतोष अशोकराव काले 124624 कोपरगांव एनसीपी अज‍ित पवार गुट वार्पे संदीप गोरक्षनाथ एनसीपी शरद पवार गुट
एकनाथ शिंदे 120717 कोपरी-पचपाखड़ी श‍िवसेना शिंदे गुट केदार प्रकाश द‍िघे श‍िवसेना उद्धव गुट
चंद्रकांत पाट‍िल 112041 कोथरुड बीजेपी चंद्रकांत बलभीम मोकाटे श‍िवसेना उद्धव गुट
सुनील शंकरराव शेलके 108565 मावल एनसीपी अन्ना उर्फ़ बापू जयवंतराव भेगाडे निर्दलीय
प्रताप बाजीराव सरनाइक 107606 ओवला – माजीवाड़ा श‍िवसेना श‍िंंदे गुट नरेश मनेरा शिवसेना उद्धव गुट
केवलराम तुलसीराम काले 106859 मेल घाट बीजेपी डॉ. हेमंत नंदा चिमोटे कांग्रेस
दादाजी दगड़ू भूसे 106606 मालेगांव आउटर श‍िवसेना शिंदे गुट प्रमोद बंदूकाका निर्दलीय
जगताप शंकर पांडुरंग 103865 चिंचवाड़ बीजेपी कलाते राहुल तानाजी एनसीपी शरद पवार गुट