Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर-कटनी रूट पर पलटी मालगाड़ी, कई ट्रेनों पर असर, मचा हड़कंप

बिलासपुर-कटनी रूट पर पलटी मालगाड़ी, कई ट्रेनों पर असर, मचा हड़कंप

15

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर है. यहां छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले बिलासपुर-कटनी रूट पर मालगाड़ी के 17 वैगन पलट गए हैं. इस वजह से कई ट्रेनों पर असर पड़ा है. कुछ ट्रेनों को आउटर, तो कुछ को जंगल में रोक दिया दिया गया है. इस हादसे के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है. रेलवे ने रूट को साफ करने के लिए कुछ रिलीफ ट्रेनों को रवाना किया है. रेलवे प्रबंधन का दावा है कि 4 से 5 घंटे में ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई यात्री ट्रेन वहां से नहीं गुजरी. इस तरह बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे घटी. एक मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रूट से गुजर रही थी. इस दौरान जैसे ही वह भनवारटंक के पास गुजरी, वैसे ही उसके 17 वैगन पटरी से उतर गए. लोको पायलट ने जैसे ही ये खबर सीनियर अधिकारियों को दी, वैसे ही हड़कंप मच गया. रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन में रिलीफ ट्रेनें मौके की ओर भेजी हैं. कई अधिकारी खुद भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. इधर, वैगन गिरने की वजह से अप-डाउन ट्रेनों को रोक दिया गया है.

इतना बिजी है ये रूट
गौरतलब है कि बिलासपुर-कटनी रूट ट्रेनों के हिसाब बेहद व्यस्त रूट है. यहां से हर आधे घंटे में एक यात्री ट्रेन निकलती है. गनीमत रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान कोई भी यात्री ट्रेन नहीं गुजर रहीथी, नहीं तो किसी भी तरह का हादसा हो सकता था. फिलहाल, बिलासपुर रेलवे जोन से रिलीफ ट्रेनें भेज दी गई हैं. उनको आउटर पर रोक दिया गया है. इन ट्रेनों को रोके जाने से रेल यात्री परेशान हैं. क्योंकि, कई ट्रेनों को जंगलों में रोका गया है. हालांकि, रेलवे का दावा है कि 5 घंटे के अंदर रूट को क्लीयर करके रेल ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा.