Home देश-विदेश हेमंत सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, रांची में ग्रैंड इवेंट,...

हेमंत सोरेन आज लेंगे सीएम पद की शपथ, रांची में ग्रैंड इवेंट, ट्रैफिक में बदलाव और स्कूल भी बंद

18

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आगाज झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शाम 4 बजे से होगा. हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह काफी ग्रांड होने की बात कही जा रही है. इस बार शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टियों के प्रमुख से लेकर कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे. ऐसे में रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया और इस वजह से रांची शहर के स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर देश भर से इंडिया ब्लॉक के नेताओं के आ रहे है. इनमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल है. जानकारी के अनुसार मोराबादी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, भगवत मान, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता शिरकत करते दिखेंगे. ऐसे में रांची में होनेवाले इस कार्यक्रम को लेकर पुख्ता तैयारी की गयी है.

4 हजार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी

कार्यक्रम स्थल के साथ होटल, एयरपोर्ट और रूट लाइन पर करीब 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.  होटल सर्किट हाउस, एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर विशेष चौकसी रखी जा रही है. वहीं इसके साथ ही रूट लाइन और ट्रैफिक के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि कही कोई चूक न रह जाए. समयानुसार रास्तों को डायवर्ट करने का भी प्रावधान किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं का आना है जिसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर ट्रैफिक एसपी के द्वारा ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया है.

ट्रैफिक बदलाव को जान लें

28 नवंबर को बड़े वाहनों का सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में प्रवेश बंद रहेगा.
सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक ई रिक्शा का परिचालन शहर में वर्जित रहेगा.
कांके की तरफ से आनेवाले बड़े वाहन बोडया तक आ पाएंगे.
चाईबासा के तरफ से आनेवाले बड़े वाहन बिरसा चौक तक आ पाएंगे.
गुमला सिमडेगा से आनेवाले बड़े वाहन आईटीआई बस स्टैंड तक आ सकेंगे.
पलामू से आनेवाले वाहन पंडरा कटहल मोड तक आ सकेंगे.
जमशेदपुर से रांची आनेवाले बड़े वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम या कुसाई घाघरा तक आ सकेंगे.
बूटी से बरियातू आनेवाले बड़े वाहन बूटी मोड तक सकेंगे.
पतरातु से रांची आनेवाले वाहन रिंग रोड कांके तक आ सकेंगे.

कार्यक्रम को लेकर बनाए गए 10 अस्थाई पार्किंग स्थल

पलामू से रांची, चाईबासा से रांची, कांके से रांची शहर आने वाले बड़े वाहन इन निर्धारित स्थानों तक ही जा सकेंगे. इस दौरान बूटी मोड़ से रिम्स चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, रणधीर वर्मा चौक  और जेल चौक से अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सामान्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है. सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे, जैसे बूटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर चौक, रातू रोड काठीटांड़ नगड़ी से कटहल मोड़ होते हुए नयासराय, नए हाईकोर्ट के रास्ते एचईसी गेट तक रांची में प्रवेश कर सकेंगे.  इसके अलावा बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर चौक होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।