Home देश अरविंद केजरीवाल पर फ‍िर अटैक, ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के बीच युवक...

अरविंद केजरीवाल पर फ‍िर अटैक, ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के बीच युवक ने फेंका पानी, AAP के निशाने पर दिल्ली पुलिस

1

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर एक बार फ‍िर अटैक हुआ है. ग्रेटर कैलाश में शनिवार को पदयात्रा के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक ने उनपर लिक्विड फेंक दिया. बाद में पता चला कि वह पानी है. हालांकि, ‘आप’ का दावा है कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर कैमिकल फेंका गया था. युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कुछ दिनों पहले केजरीवाल के साथ पदयात्रा के दौरान ही धक्का-मुक्की हुई थी.

जैसे ही युवक ने केजरीवाल पर पानी फेंका, वहां मौजूद ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ा उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन चली गई. आरोपी का नाम अशोक झा है. अशोक के हाथ में गिलास था, जिसको पिचकाकर केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की गई.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की, जिसके बाद पदयात्रा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने तुरंत उस शख्स को हिरासत में ले लिया.

केजरीवाल पर पानी फेंकने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है. हमले के बाद ‘आप’ ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा और यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं पर हमले क्यों नहीं होते. आप ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बेशर्म भाजपा ने फिर करवाया केजरीवाल पर हमला. दिल्ली की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया. अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडों का राज है. अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? बीजेपी के राज में दिल्ली की क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.”

दिल्ली के मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भगवा पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर केजरीवाल को कुछ हुआ तो परिणाम भुगतने होंगे. कथित हमलावर की एक तस्वीर साझा करते हुए, भारद्वाज ने दावा किया कि हमलावर सीधे तौर पर भाजपा से जुड़ा हुआ है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल पर हमला करके बीजेपी की गंदी राजनीति बहुत नीचे गिर गई है क्योंकि उसे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीसरी बार हार का डर है. उन्होंने चेतावनी दी कि दिल्ली की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बीजेपी के लोग: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार उन्हें 8 सीटें मिली थीं, इस बार दिल्ली के लोग बीजेपी को शून्य सीटें देंगे.”