महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. गठबंधन को दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत मिला है. जनता ने अपनी तरफ से पूरा प्यार दिया, लेकिन प्रदेश में अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका है. पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बात अटकी थी और अब कैबिनेट में विभागों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नई सरकार के गठन को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. बावनकुले ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे होगा. भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ऐतिहासिक आजाद मैदान में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.