Home देश कौन बना 4 महीने का डीएम….CA के बाद पास की UPSC…..कहां-कहां रहे...

कौन बना 4 महीने का डीएम….CA के बाद पास की UPSC…..कहां-कहां रहे कलेक्‍टर

6

उत्‍तर प्रदेश में एक नया जिला घोषित किया गया है. अब यूपी के 75 नहीं 76 जिले होंगे. यह जिला चार महीने के लिए बनाया गया है. इस अस्‍थायी जिले में 4 तहसीलों के 67 गावों को शामिल किया गया है. इस जिले में बकायदा डीएम की भी नियुक्‍ति की गई है. आईएएस विजय किरन आनंद को यहां का डीएम बनाया गया है. वह यूपी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. वह एक दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक यहां के कलेक्‍टर रहेंगे. इस बार के महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में यहां की व्‍यवस्था भी उसी अनुसार की जा रही है…आइए जानते हैं चार महीने के लिए बनने वाले इस जिले के कलेक्‍टर कौन हैं?

Kumbh Nagari DM: कर्नाटक के रहने वाले हैं कुंभनगरी के डीएम
अब सवाल यह है कि कुंभनगरी के डीएम बने विजय किरन आनंद हैं कौन? niyuktionline.upsdc.gov.in पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार विजय किरन आनंद का जन्‍म 22 नवंबर 1979 को कर्नाटक में हुआ. वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. विजय किरन आनंद की क्‍वालिफ‍िकेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बताई गई है. विजय किरन आनंद ने 2008 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की. 31 अगस्‍त 2009 से 12 जून 2010 तक उनकी प्रशासनिक सेवा की ट्रेनिंग मसूरी में हुई. उसके बाद उन्‍हें यूपी कैडर का आईएएस बनाया गया, जिसके बाद से वह यहां अलग अलग जिम्‍मेदारियां निभाते रहे हैं.

IAS Vijay Kiran Anand Profile: किन किन जिलों के रहे डीएम
विजय किरन आनंद जब आईएएस की ट्रेनिंग के बाद यूपी कैडर के आईएएस के रूप में आए, तो उन्‍हें सबसे पहले 12 जून 2010 को बागपत में प्रोबेशनरी आफ‍िसर के रूप में नियुक्‍त किया गया. यहीं पर उन्हें ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट बना दिया गया, जिस पद पर वह 18 अप्रैल 2012 तक रहे. इसके बाद उनको बाराबंकी जिले का सीडीओ बनाया गया. जहां पर वह 8 फरवरी 2013 तक रहे सीडीओ के बाद उनकी तैनाती डीएम के रूप में हुई. सबसे पहले वह 9 फरवरी 2013 को मैनपुरी के जिलाधिकारी बने. इसके बाद वह उन्‍नाव, फ‍िरोजाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, वाराणसी आदि जिलों के डीएम रहे.

Kumbh Mela 2025: पहले भी मिली है कुंभ की जिम्‍मेदारी
ऐसा नहीं कि विजय किरन आनंद को पहली बार महाकुंभ की जिम्‍मेदारी मिली है. 18 अक्‍टूबर 2016 तक वाराणसी के डीएम रहने के बाद विजय किरन का तबादला लखनऊ हो गया. यहां पर उन्‍हें एरिगेशन और वाटर रिर्सोस डिपार्टमेंट में विशेष सचिव की जिम्‍मेदारी दी गई. इसके बाद वह 25 अक्‍टूबर 2016 से पंचायती राज डिपार्टमेंट में विशेष सचिव के पद पर रहे. 2017 में कुछ समय के लिए फ‍िर वह एटा के डीएम रहे. 18 अप्रैल 2017 से 8 महीने के लिए वह क्‍लीन इंडिया के मिशन डायरेक्‍ट भी रहे. 20 दिसंबर 2017 से 5 जुलाई 2019 तक उन्‍हें कुंभ मेला का मेला अधिकारी बनाया गया. इसके बाद वह बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट में विशेष सचिव बनाए गए. वह 25 जुलाई 2021 को उन्‍हें गोरखपुर का जिलाधिकारी और मेला अधिकारी कुंभ बनाया गया. इस पद पर वह 7 जून 2022 तक रहे. फ‍िर वह बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट में विशेष सचिव रहे. अब एक बार फ‍िर उन्‍हें महाकुंभ की जिम्‍मेदारी दी गई है. इस बार उन्‍हें कुंभनगरी का जिलाधिकारी बनाया गया है.