Home देश EVM पर फूट गया एकता का ढोल, अब्दुल्ला के बाद ममता के...

EVM पर फूट गया एकता का ढोल, अब्दुल्ला के बाद ममता के भतीजे ने कांग्रेस को रेला, मांगने लगे डेमो

1

कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक प्रदेशों में चुनाव हारती चली जा रही है और हर बार इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जाता है. हाल ही में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथी उमर अब्‍दुल्‍ला ने बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. अब इस कड़ी में टीएमसी का भी नाम जुड़ गया है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सीधे कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना उनसे पूछ लिया कि अगर उन्‍हें ईवीएम पर शक है तो सामने आकर चुनाव आयोग को डेमो दिखाना चाहिए.

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच मीडिया से बातचीत के दौरान टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि अगर उनके पास कुछ है, तो उन्हें चुनाव आयोग को अपने दावों का “डेमो” दिखाना चाहिए. अभिषेक पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से सांसद हैं. अभिषेक ने अपनी टिप्पणी में कांग्रेस या राहुल गांधी सहित उसके नेताओं का नाम नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा कि केवल कोरी बयानबाजी से कुछ हासिल नहीं होने वाला.

क्‍या बोले अभिषेक?
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन को प्रोसेस ठीक से हो रहा है और बूथ स्टाफ मॉक पोल और वोटों की गिनती के दौरान पूरी तरह से जांच कर रहा है तो इन आरोपों में कोई दम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है.

अब्‍दुल्‍ला ने क्‍या कहा था?
इससे पहले उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा था कि बार-बार चुनाव हारने पर कांग्रेस को ईवीएम पर सवाल उठाने की प्रथा को बंद कर देना चाहिए. जब संसद में सौ से ज्‍यादा सीटें आपने इसी ईवीएम का उपयोग कर जीती थी तब आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि हमें ये ईवीएम पसंद नहीं क्योंकि इस बार चुनावी नतीजे उस तरह नहीं आए जैसा हम चाहते हैं.