Home छत्तीसगढ़ विधानसभा में अरुण साव, लखन देवांगन, दयाल दास करेंगे सवालों का सामना,...

विधानसभा में अरुण साव, लखन देवांगन, दयाल दास करेंगे सवालों का सामना, आयुष्मान योजना, अवैध प्लाटिंग पर ध्यानाकर्षण

1

आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल अपने-अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप विधानसभा सदस्यों के वेतन भत्ता तथा पेंशन अधिनियम 1972 की अपेक्षा अनुसार अधिसूचना पटल पर रखेंगे। आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम राज्य अनुसूचित जाति आयोग का 16 वां प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट अनुमान 2024–2025 के संदर्भ में प्रथम तथा द्वितीय तिमाही के आय व्यय की प्रवृत्तियों की समीक्षा पटल पर रखेंगे।

विधायक विक्रम मंडावी प्रदेश के निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना की राशि जमा नहीं किए जाने की ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अनुज शर्मा धरसींवा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किए जाने की ओर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक भावना बोहरा 14 याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगी तो वही विधायक कुंवर सिंह निषाद 6 याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव से जल जीवन मिशन के कार्यों में अनियमितता, नगरीय निकाय क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही, स्मार्ट सिटी लिमिटेड में हुए कार्य, कार्यों में अनियमितता, स्मार्ट सिटी के कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, स्मार्ट सिटी अंतर्गत करवाए गए अरपा रिवर व्यू 0.2 के कार्य, स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत प्राप्त राशि, सड़कों की स्थिति, लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों से परफॉर्मेंस राशि काटने के प्रावधान के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं।