देश में मौसम लगातार बदल रहा है. मैदानी भागों में ठंड से लोगों का हाल बुरा है. मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कई मैदानी राज्यों में घने कोहरे का भी प्रभाव दिख रहा है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन गहरे डिप्रेशन की वजह ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से मैदानी भागों में और भी ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में सुबह और रात के समय घने कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड का डबल अटैक की चेतावनी जारी की है. शनिवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया था. रविवार को दिल्ली में घना कोहरे का अलर्ट है. क्रिसमस के बाद यानी कि 26 दिसंबर को दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके दिल्ली-एनसीआर में ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार भी दिल्ली एनसीआर के आलावा मैदानी राज्यों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है. 23 से 26 दिसंबर के बीच हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. 26 और 27 दिसंबर को बारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटे में तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम और पूर्वी भारत (गुजरात राज्य को छोड़कर) में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि 21 से 23 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है. 21 से 23 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में, 21 दिसंबर को पंजाब और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी:
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 21 और 22 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा; 21 दिसंबर को राजस्थान, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, 21-23 दिसंबर के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम; 22-25 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. वहीं, 21 से 25 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है.
बारिश ने बिगाड़ा खेल
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से दक्षिण कोलकाता सहित कई जिलों को प्रभावित किया है. दक्षिण बंगाल के जिलों में शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार से ही रूक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार सुबह से ही तटीय जिलों में बारिश हो रही है. दिसंबर में इस निम्न दबाव ने पश्चिम बंगाल में सर्दियों में बाधा पैदा कर दी है। निम्न दबाव के साथ-साथ पश्चिमी तूफान के कारण उत्तर बंगाल में बारिश का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने इस डिप्रेशन के प्रभाव से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई है.