Home देश पलटा CNG से भरा टैंकर… हो सकता था भांकरोटा जैसा ‘अग्निकांड’, कांस्टेबल...

पलटा CNG से भरा टैंकर… हो सकता था भांकरोटा जैसा ‘अग्निकांड’, कांस्टेबल ने दिखाई बहादुरी

10

जयपुर में एक बार फिर से CNG से भरा टैंकर पलट गया. गनीमत रही कि समय रहते सब कुछ संभाल लिया गया. अन्यथा अजमेर एक्सप्रेस वे पर भांकरोटा में हुए अग्निकांड जैसा बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती. यह हादसा जयपुर से सटे चौमूं में टांटियावास टोल प्लाजा के पास हुआ. CNG से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची चौमूं पुलिस के कांस्टेबल पूरण ने दिलेरी दिखाते हुए टैंकर का शीशा तोड़कर उसके चालक को बाहर निकाल लिया.

जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार रात को जयपुर-बीकानेर हाईवे पर टांटियावास टोल प्लाजा के पास हुआ. वहां सीएनजी से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस एक्टिव हुई और मौके पहुंची. उसने तत्काल ट्रैफिक को डाइवर्ट करवाया. हादसे के बाद दमकल भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. बाद में चौमूं थाने के कांस्टेबल पूरन ने बहादुरी दिखाते हुए पलटे हुए टैंकर का शीशा तोड़कर उसमें से चालक को बाहर निकाल लिया. इस दौरान वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो बना लिया.

जयपुर से महज करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह प्लाजा
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर यह टोल प्लाजा जयपुर से महज करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गनीमत रही कि हादसे के दौरान टैंकर के आसपास से कोई दूसरा वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं टैंकर पलटने के बाद भी उसका गैस टैंक फटा नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे की सूचना पर बाद में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया और चौमूं एसीपी अशोक चौहान भी मौके पर पहुंचे.

करीब 2 घंटे तक गैस टैंकर पर पानी और फॉम की बौछारें डाली गई
उन्होंने तत्काल वहां रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू करवाया. सिविल डिफेंस के जवान और दमकलकर्मी देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे रहे. हालात को देखते हुए जयपुर और चौमूं फायर स्टेशन से आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां वहां बुलवाई गई. दमकलकर्मियों ने करीब 2 घंटे तक गैस टैंकर पर पानी और फॉम की बौछारें डाली. उल्लेखनीय है जयपुर में भांकरोटा में हुए भीषण अग्निकांड में 20 लोग जिंदा जल गए थे.