Home देश नॉर्मल नहीं ये वाला आधार कार्ड करें इस्‍तेमाल, फ्रॉड होने का खतरा...

नॉर्मल नहीं ये वाला आधार कार्ड करें इस्‍तेमाल, फ्रॉड होने का खतरा हो जाएगा जीरो

1

आधार कार्ड आज एक बहुत आवश्‍यक और महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. चाहे बैंक खाता खुलवाना हो या फिर किसी होटल में चेक-इन करना हो, आधार आईडी प्रूफ के तौर पर हर जगह काम आता है. अब तो बहुत से काम बिना आधार के नहीं हो सकते. आधार के इतना महत्‍वपूर्ण होने की वजह से अब इसका दुरुपयोग भी खूब होने लगा है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर लोगों को आधार से जुड़े फ्रॉड से बचने की सलाह देता रहता है. इतना ही नहीं यूआईडीएआई ने आधार को सुरक्षित बनाने के लिए मास्क्ड आधार की सुविधा भी शुरू की है.

मास्क्ड आधार कार्ड भी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करता है. ये आम आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है. साथ ही उससे ज्‍यादा सुरक्षित भी. आम आधार कार्ड में 12 नंबर का आधार अंक छपे होते हैं, जबकि इस कार्ड में केवल आखिर के 4 नंबर ही छपे होते हैं. आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे गए होते हैं. इस तरह आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड नंबर अजनबियों के लिए अदृश्य हो जाता है.

कहां कर सकते हैं इसका इस्‍तेमाल?
मास्‍क्‍ड आधार कार्ड पूरी तरह वैध है. इसे यूआईडीएआई द्वारा ही जारी किया जाता है. मास्‍क्‍ड आधार कार्ड का इस्‍तेमाल हर उस जगह किया जा सकता है, जहां आम आधार कार्ड का प्रयोग होता है. यूआईडीएआई भी लोगों से आम आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जगह मास्‍क्‍ड आधार कार्ड देने की अपील लोगों से कई बार कर चुका है ताकि आधार के दुरुपयोग न हो.

ऐसे करें डाउनलोड

  • myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प चुनें.
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
  • आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे दर्ज कर Login पर क्लिक करें.
  • Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें.
  • रिव्‍यू योर डेमोग्राफिक डेटा सेक्‍शन में Do you want a masked Aadhaar का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद Download पर पर क्लिक करें.
  • मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.