Home देश घर की छत पर खेल रहे थे बच्चे, अचानक हुआ बम विस्फोट,...

घर की छत पर खेल रहे थे बच्चे, अचानक हुआ बम विस्फोट, हिल गयी पूरी कॉलोनी!

1

बिहार के गया जिले में एक घर की छत पर बम विस्फोट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ले में एक घर की छत पर कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान छत पर बम विस्फोट हो गया जहां मौके पर मौजूद दो बच्चे घायल हो गए. इसके बाद आननफानन में परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को स्थानीय शेरघाटी अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना उस वक्त हुई जब 12 वर्षीय नूरेन एवं 9 वर्ष से अयान दोनों छत पर खेल रहे थे, तभी बच्चों के पास रहे एक बम विस्फोट हो गया जहां दोनों बच्चे घायल हो गए. वहीं इस दौरान बम ब्लास्ट की घटना से पूरा इलाका हिल गया और लोग डर गए. हालांकि परिजनों के मुताबिक किसी दूसरे घर से यह बम फेंका गया था, जिसमें दोनों बच्चे घायल हुए हैं. लेकिन, छत पर बम कहां से आया इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है, हालांकि पुलिस का मानना है कि यह छोटा विस्फोट है. वहीं यह बम है या फिर पटाखा यह एफएसएल की टीम की जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, घनी आबादी वाली बस्ती में इस तरह बम विस्फोट होना निश्चित तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है. बता दें, इससे पहले भी बिहार के अन्य शहरों में घरों के अंदर बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है.