Home देश सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कब आएंगे? cbse.gov.in पर देखें लेटेस्ट...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कब आएंगे? cbse.gov.in पर देखें लेटेस्ट अपडेट

4

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू होने में 1 महीने का वक्त बाकी है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में फिलहाल प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं. इनके खत्म होने से पहले एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी सीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 जारी होने की डेट नहीं बताई है. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एडमिट कार्ड 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट प्राइमरी वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर ही चेक कर सकते हैं. किसी भी स्टूडेंट को एडमिट कार्ड के बिना सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी (CBSE 10, 12 Admit Card 2025).

सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड कौन डाउनलोड कर पाएगा?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड फरवरी 2025 के पहले हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है. हालांकि सही डेट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करने की सलाह दी जाती है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का अधिकार सिर्फ स्कूल के पास है. स्टूडेंट्स अपनी लॉगिन आईडी या किसी भी तरह से इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. सीबीएसई एडमिट कार्ड स्कूल वाइज जारी करेगा. स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड कलेक्ट करने होंगे.

स्कूल सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल को नीचे लिखे स्टेप्ट फॉलो करने होंगे-

1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा.

2- फिर होमपेज पर एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा (यह लिंक एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही एक्टिव किया जाएगा).

3- उसके बाद स्टूडेंट्स के रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.

4- इतना करते ही स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएंगे. आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

5- फ्यूचर रेफरेंस और स्टूडेंट्स को बांटने के लिए एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट निकाल लें.

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई एडमिट कार्ड में क्या चेक करें?
स्कूल के प्रिंसिपल जैसे ही आपको सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड दें, उसमें नीचे लिखी सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर कोई भी डिटेल गलत हो तो समय रहते उसे ठीक करवा लें.

1- रोल नंबर

2- डेट ऑफ बर्थ

3- परीक्षा का नाम, आपका क्लास और विषय

4- आपका नाम

5- माता-पिता के नाम

6- परीक्षा केंद्र