Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में नेशनल पार्क में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 नक्सलियों...

बीजापुर में नेशनल पार्क में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 नक्सलियों का शव बरामद

1

बीजापुर जिले जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान जब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें तीन नक्सलियों के शव मिले. उन्होंने वर्दी पहन रखी थी. मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक वेपंस सहित अन्य हथियार,विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान बरामद हुआ है.

बीजापुर पुलिस मारे गए नक्सिलयों की फिलहाल पहचान कर रही है. इलाके में सर्च अभियान जारी है. मुठभेड़ की पुष्टि एसपी जितेंद्र यादव ने की है. एसपी के मुताबिक नक्सल विरोधी सर्च अभियान के क्रम में शनिवार को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी.

सुकमा में मारे गए थे तीन नक्सली

उधर, रविवार सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. मारे गए नक्सलियों के शव लेकर जवानों की टीम पुलिस मुख्यालय पहुंच रही है. पिछले दिनों सुकमा में तीन वांछित नक्सली मारे गए थे जिनपर 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें से एक कुख्यात नक्सली कोरसा महेश था जिसपर 8 लाख का इनाम था. वह बीजापुर और सुकमा में हुए नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था. वह आईईडी एक्सर्ट था. यानी उसे आईईडी बनाने, प्लांट करने और विस्फोट करने का एक्सपर्ट था. बाकी दो नक्सली पर 5-5 लाख का इनाम था.

नक्सली हमले में शहीद हुए थे सीआरपीएफ जवान

सुकमा की नक्सली घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि बीजापुर की घटना में सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे. इन दोनों ही घटनाओं की साजिश कोरसा महेश ने रची थी. छत्तीसगढ़ में साल के पहले महीने में अब तक 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. एक घटना 2023 और दूसरी घटना 2024 में हुई थी. सुरक्षा बलों ने दोनों ही हमलों का बदला ले लिया.