Home छत्तीसगढ़ झारखंड के सीएम बनने जा रहे चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, क्या...

झारखंड के सीएम बनने जा रहे चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, क्या कुछ कहा?

13

चंपई सोरेन झारखंड के अलगे सीएम होंगे. बुधवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया. हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है. शपथ ग्रहण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई डेट फाइनल नहीं है.

चमरा लिंडा इकलौता JMM एमएलए हैं, जो गैरहाजिर थे. उनका सिग्नेचर भी समर्थन पत्र पर नहीं है.

इससे पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. यहां पर यह बता देना जरूरी है कि जब सोरेन इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे तो वे ईडी की हिरासत में थे. ये जानकारी जेएमएम की सांसद महुआ माजी ने दी.

इसी दौरान जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों के साथ चंपई सोरेन भी राजभवन में मौजूद थे. उन्होंने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here