Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय के साथ उप मुख्यमंत्री साव ने घोषणाओं का किया बखान,...

मुख्यमंत्री साय के साथ उप मुख्यमंत्री साव ने घोषणाओं का किया बखान, कहा- गरीबों को मुख्य धारा में लाने सरकार कर रही काम…

20

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री साय ने जहां बजट में मध्यम वर्ग के लिए की गई घोषणाओं का, तो वहीं उप मुख्यमंत्री साव ने गरीबों के उत्थान के लिए की गई घोषणाओं का जिक्र किया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित भारत संकल्प हैशटेग के साथ अंतरिम बजट पर अपने X पोस्ट में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में की गई बड़ी घोषणाओं का जिक्र किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए “विशेष आवास योजना” की शुरुआत होगी. इससे किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों और चाल में रहने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.

वहीं दूसरे पोस्ट में देश की मातृ शक्ति की स्वस्थ और सेहतमंद होने से देश का भविष्य मजबूत होने की होगा. इसमें सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन के अलावा ⁠मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं के बेहतर व्यापक कार्यक्रम को लाए जाने की बात कही है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बजट पर कहा कि पीएम मोदी ने आमजनों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का मिशन मोड में काम हुआ है. पीएम आवास का मामला हो या कोई और मामला हो
कुछ वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर आएं हैं. गरीबों को मुख्य धारा में लेकर आना और उनके जीवन आसान बनाने पीएम मोदी लगातार कर रहे हैं. उसी तरह का प्रावधान इस बजट में दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here