छत्तीसगढ़ में इस समय बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से रिटायर्ट IPS अधिकारी राजेश मिश्रा को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस राजेश मिश्रा (सेवानिवृत्त) को डीजी जेल बनाया गया है। इसके साथ ही राजेश मिश्रा एफएसएल की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही अब तक डीजी जेल की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पिल्ले (सेवानिवृत्त) को हटा दिया गया है। एक दिन पहले सेवानिवृत्त हुए आईपीएस राजेश मिश्रा को कुछ घंटे पहले ही संविदा नियुक्ति दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं।
बता दें कि राजेश कुमार मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वो राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के संचालक भी रहे हैं। सरकार ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया।