छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और यात्रा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। इसी जनसैलाब को देखकर भाजपा और केंद्र सरकार भयभीत है। केंद्र सरकार और बीजेपी का नेतृत्व झारखंड और चंडीगढ़ में लोकतंत्र को त्राहि त्राहि कर रहा है। हमने मन बना लिया है कि चाहे कोई कितनी कोशिश कर ले केंद्र सरकार से हम आतंकित नहीं होंगे।
इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर संगठन की पदाधिकारी से चर्चा की। सचिन पायलट झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ की सीमा में कनकतुरा गांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, उमेश पटेल, चंदन यादव ने उनका स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ में 8 फरवरी को प्रस्तावित यात्रा
उन्होंने कहा कि राहुल जी की यात्रा छत्तीसगढ़ में 8 फरवरी को प्रस्तावित है। यात्रा कई दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी। इस दौरान महिला नौजवान श्रमिक, आदिवासी, दलितों अलग-अलग वर्गों से राहुल मुलाकात करेंगे और उन बातों को रेखांकित करेंगे जिन्हें आज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता आज अपनी आवाज उठाना चाहती है लेकिन केंद्र सरकार उसे दबाना चाह रही है। केंद्र सरकार पुलिस, प्रशासन और अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष और आम आदमियों की बातों को दबाना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है और इस न्याय यात्रा के माध्यम से समाज को देश को और कांग्रेस पार्टी को भी लाभ होगा। सचिन पायलट ने कहा कि हम आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। राहुल गांधी की यात्रा छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक होगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बने चंद महीने ही हुए हैं लेकिन वादा खिलाफी शुरू हो गई है। हम न्याय यात्रा के जरिए भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। उनकी जवाबदेही तय करेंगे।