छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना 1 मार्च से लागू होने जा रही है। बता दें कि विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। हर साल महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपए सरकार जमा कराएगी। इसका मतलब हर महीने 1 हजार रुपए जमा कराया जाएगा।
5 से 20 फ़रवरी तक होगा आवेदन
महतारी वंदन योजना के लिए 5 से 20 फ़रवरी तक आवेदन होगा और 8 मार्च को महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। महिला बाल विकास ने आदेश जारी किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1 हजार रुपये देने का ऐलान किया था। वहीं, कैबिनेट से भी योजना को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, अब इस घोषणा पर अमल होने जा रहा है।
कैसे करना होगा आवेदन
योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से, बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से, आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।