Home छत्तीसगढ़ फरवरी में बीजेपी कर सकती है बड़ा ऐलान, आलाकमान ने संंगठन से...

फरवरी में बीजेपी कर सकती है बड़ा ऐलान, आलाकमान ने संंगठन से मांगी रिपोर्ट

95

 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा 5 से 6 सीटों पर फरवरी में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा संगठन से रिपोर्ट भी मांग ली है. माना जा रहा है कि भाजपा लोकसभा टिकट की घोषणा विधानसभा फॉर्मूले पर करने पर विचार कर रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने पहले चरण में 21 प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी थी, इसका सीधा फायदा भाजपा को मिला था.

चुनाव में अधिकांश प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. ऐसे में लोकसभा चुनाव में भी आधी सीटों पर पहले सूची जारी करने की तैयारी चल रही है, जिससे प्रत्याशियों को प्रचार के लिए भी अधिक समय भी मिल सके. तो वहीं कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर में एक अहम बैठक ली थी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताल रखा गया था. हालांकि बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

ऐसे समझे बीजेपी की पूरी प्लानिंग

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं, भाजपा ने इन सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है
सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, बस्तर, कोरबा और दुर्ग सीटों पर पहले घोषित हो सके हैं प्रत्याशी
कारण: सरगुजा, रायगढ़ और बिलासपुर सीट विधानसभा चुनाव के बाद खाली है. कोरबा और बस्तर कांग्रेस के पास है
दुर्ग इकलौती लोकसभा सीट है जहां से विजय बघेल को फिर से टिकट देने पर विचार किया जा रहा है
लोकसभा चुनाव में 2-3 महिला प्रत्याशियों को टिकट मिल सकता है
वोट प्रतिशत 51% से अधिक लाने का भी भाजपा ने रखा है लक्ष्य
चुनाव से पहले भाजपा की डोर टू डोर कैंपेनिंग हो चुकी है शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here