बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अभियान के दौरान जागरूकता और काउंसलिंग से लोगों के जीवन में हो रहे परिवर्तन को रेखांकित करते हुए अपने तरफ से सरकंडा थाने में काउंसलिंग के लिए नशामुक्त कक्ष के लिए विधायक निधि से अनुदान का पत्र सौंपा और अन्य थानों के लिए मदद की बात कही.
कुलपति एडीएन वाजपेई और ब्रह्माकुमारी की मंजू दीदी ने नशे से हो रही बुराइयों को दूर करने में पुलिस विभाग के अभियान को प्रशंसा की और आम जन को नशे से दूर रहने की बात करते हुए, ज़िंदगी को हां और नशे को ना कहने की सलाह दी.
इसके पहले कार्यक्रम में उद्धाटन वक्तव्य पुलिस अधीक्षक ने दिया. अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि किस प्रकार निजात अभियान अपराधों के रोकथाम में कारगर सिद्ध हो रहा है. साथ ही काउंसिलिंग, ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से नशे के सौदागरों और नशे के आदि व्यक्तियों को हतोत्साहित कर रहा है. पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में शामिल होकर जुड़ने के लिए बिलासपुर के सभी लोगों, विभिन्न वर्गों, जनप्रतिनिधियों संस्थाओं ओर मीडिया को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में निजात अभियान पर तैयार कराई गई पत्रिका “निजात” का विमोचन भी किया गया और ब्रह्माकुमारीज़ दल के साथ-साथ विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से नशा उन्मूलन पर केंद्रित गायन, नृत्य और नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया. सुमेधा विश्वास के एकल नृत्य, शासकीय प्राथमिक शाला हरदी के छात्रों की ओर से समूह नृत्य, शंकरा पब्लिक स्कूल हरदी के छात्रों की ओर से नाटक, साइंस कॉलेज के छात्रों की ओर से समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई और हीना टण्डन और साथियों की ओर से स्व-लिखित गीत का गायन किया गया.