विधानसभा बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस सत्र में प्रदेश की जनता किए हुए वादे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए सारी चीज दी गई है, और जो अपेक्षा प्रदेश की जनता का है. चुनाव के समय जो वादे किए हैं, उन सारे वादे को हम लोग पूरा करेंगे. इस लिहाज से बजट सत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण है. इसे भी पढ़ें : लल्लूराम.कॉम की खबर का असर: सरकार ने माना तेलीबांधा डिवाइडर निर्माण में हुई गड़बड़ी…
महतारी वंदन योजना को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि फॉर्म भरा जा रहा है. हम चाहते हैं कि पात्रता रखने वाले एक भी महिला वंचित न हो. इसलिए जितना जल्दी हो सके, उनका फॉर्म फिलअप हो सके. इससे लाभ से वंचित न हो, बल्कि उनका लाभ मिलना शुरू हो जाए. इसलिए प्रदेश में काफी उत्सुकता के साथ यह लोग फॉर्म भरा रहे हैं.
अयोध्या जाने के लिए दुर्ग से जाने वाली ट्रेन के संबंध में धरमलाल कौशिक ने कहा कि उसे ट्रेन को झंडी दिखाने के लिए हमारे मंत्री दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और मैं स्वयं रहूंगा. हमारे सहयोगी रहेंगे. जितने विधायक सांसद हम सबको आमंत्रित किए हैं, और बड़े संख्या में हमारे जनप्रतिनिधि साथ शामिल होंगे. हम लोग राम भक्तों का स्वागत करने के बाद में उनको रवाना करेंगे.
प्रदेश प्रभारी के दौरे को लेकर कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा के चुनाव है. और लोकसभा के चुनाव में कभी भी आचार संहिता लग सकती है, इसलिए आचार संहिता लगने के पहले जो पूर्व तैयारी होनी चाहिए, हम कर रहे हैं. हमारे प्रदेश प्रभारी बहुत गंभीरता से इस चुनाव को ले रहे हैं, जिसके कारण में वह लगातार आते रहेंगे. हमारे बीच में रहेंगे.
जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव मार्गदर्शन में जीते हैं. हम इस बार 11 के 11 सीट उनके मार्गदर्शन में जीतेंगे.
9 फरवरी बजट पेश करने को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो प्रदेश की जनता के गांव है गरीब हैं, किसान हैं
खास करके हमारे युवा साथी हैं, महिलाएं हैं. इन सभी को समाहित करते हुए बहुत ही अच्छा बजट प्रस्तुत होगा. जो रुके हुए विकास के कार्य हैं, अवरुद्ध कार्य हैं, उसकी गति मिल सके, बढ़ावा मिल सके. इस प्रदेश को ऊंचाइयों में लेकर आया सके.
उसके अनुरूप हमारा बजट प्रस्तुत होगा.