राज्य शासन ने 2 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 2016 बैच के डॉ संजय कन्नौजे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालोद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा 2021 बैच के आईएएस लक्ष्मण तिवारी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुकमा बनाया गय़ा है. साथ ही अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने जारी किया है.