Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ बजट में GREAT CG की झलक….छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार...

छत्तीसगढ़ बजट में GREAT CG की झलक….छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेश होगा पेपरलेस डिजिटल बजट….त्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- हमने बनाया, हम ही सवारेंगे

17

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश हुआ. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट ब्रीफकेस में है छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान ‘ढोकरा शिल्प’ की झलक नजर आई. ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखा. बता दें कि वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद ओपी चौधरी ने अलग-अलग विभाग के मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक की. फिर चर्चा के बाद प्रदेश के बजट तैयार किया है. पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट सदन में पेश किया था. विधानसभा आने से पहले वित्त मंत्री ने ओपी चौधरी वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे. बजट पेश करने से पहले राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रभु राम और माता सीता का आशीर्वाद लिया.

बजट से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘संवरेगा छत्तीसगढ़ का आज और कल, क्योंकि यह है अमृतकाल का बजट’. उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को को नई सरकार का पहला बजट प्रस्तुत करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की नींव का पहला पत्थर साबित होगा, जो छत्तीसगढ़ सरकार के, प्रदेश के हर तबके की तरक्की के इरादे को और मजबूती देगा. विधायक अजय चंद्राकर ने बजट को लेकर कहा कि राज्य के संपूर्ण विकास के लिए प्रभावी होगा बजट. युवा, किसान, महिलाओं को फायदा मिलेगा. छत्तीसगढ़ को विकास के नए आयाम पर लेकर जाएंगे.

Chhattisgarh Budget 2024: पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट 2024 की प्रमुख घोषणाएं:

Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर लेना हमारी प्राथमिकता है. हम अंधेरों के बीच सफलता को खोजेंगे.
Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री बोले- भारत को सूपर पावर बनते हमारी पीढ़ी देख रही है. आज देश अमृतकाल की ओर बढ़ रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here